हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 लाख रुपये में फुटबॉल मैदान बनाए जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना (CM Sports Promotion Scheme in Himachal) के तहत बजट जारी किया गया. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयनित कर ली है. जल्द ही मैदान का काम शुरू करवाया जाएगा, ताकि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिल सके.
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर (Sports Department Hamirpur Himachal) ने 15-15 लाख रुपये की राशि स्कूलों व पंचायतों के खातों में डाल दी है. बता दें कि हमीरपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में फुटबॉल मैदान (Three football grounds will be built in Hamirpur) के लिए 45 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इसमें बड़सर विधानसभा क्षेत्र के पाहलू पंचायत को 15 लाख, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी को 15 लाख और भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू पंचायत के खाते में 15 लाख रुपये की राशि डाल दी गई है, ताकि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में फुटबॉल मैदान का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके.
विभाग ने भूमि पहले ही चिन्हित कर ली है. इन मैदानों में युवा फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी की प्रतियोगिताएं भी करवा सकेंगें. गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए उचित मैदान नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में मैदान का काफी अभाव है. यही कारण है कि ग्रामीणों की प्रतिभा आगे नहीं आ पा रही है.