हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बनेंगे तीन फुटबॉल मैदान, 45 लाख रुपये की राशि होगी खर्च - Sports Department Hamirpur Himachal

Three football grounds will be built in Hamirpur: हमीरपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 लाख रुपये में फुटबॉल मैदान बनाए जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना (CM Sports Promotion Scheme in Himachal) के तहत बजट जारी किया गया. जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर ने 15-15 लाख रुपये की राशि स्कूलों व पंचायतों के खातों में डाल दी है. बता दें कि हमीरपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में फुटबॉल मैदान के लिए 45 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

Three football grounds will be built in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Dec 15, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 10:35 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 15-15 लाख रुपये में फुटबॉल मैदान बनाए जाएंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना (CM Sports Promotion Scheme in Himachal) के तहत बजट जारी किया गया. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयनित कर ली है. जल्द ही मैदान का काम शुरू करवाया जाएगा, ताकि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिल सके.

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर (Sports Department Hamirpur Himachal) ने 15-15 लाख रुपये की राशि स्कूलों व पंचायतों के खातों में डाल दी है. बता दें कि हमीरपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में फुटबॉल मैदान (Three football grounds will be built in Hamirpur) के लिए 45 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इसमें बड़सर विधानसभा क्षेत्र के पाहलू पंचायत को 15 लाख, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी को 15 लाख और भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू पंचायत के खाते में 15 लाख रुपये की राशि डाल दी गई है, ताकि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में फुटबॉल मैदान का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके.

विभाग ने भूमि पहले ही चिन्हित कर ली है. इन मैदानों में युवा फुटबॉल, क्रिकेट और हॉकी की प्रतियोगिताएं भी करवा सकेंगें. गौरतलब है कि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए उचित मैदान नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में मैदान का काफी अभाव है. यही कारण है कि ग्रामीणों की प्रतिभा आगे नहीं आ पा रही है.

इसी छुपी प्रतिभा को तराशने में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग (football ground Hamirpur news) लगा हुआ है. जिले में जहां-जहां खेल मैदान के लिए पर्याप्त भूमि मिल रही है वहां पर खिलाड़ियों के लिए मैदान तैयार करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में भी हर वर्ष मैदान का निर्माण किया जा रहा है. स्कूलों में खेल मैदान बनाना, बास्केटबॉल कोर्ट बनाना, बैडमिंटन कोर्ट बनाना, मैदान की फैंसिंग करवाना और चार दिवारी दिलवाना इत्यादि पर ये राशि खर्च की जाती है, ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को भी खेलने के लिए अच्छे मैदान मिल सकें.

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर के जिला कार्यकारी अधिकारी पूर्ण चंद कटोच ने बताया कि हमीरपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में फुटबॉल मैदान के लिए 45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. जाहू व पाहलू पंचायत के अलावा नाल्टी स्कूल में भी 15-15 लाख रुपये फुटबॉल मैदान बनाने के लिए डाले गए हैं, ताकि जल्द से जल्द मैदान का निर्माण हो सके. युवा इन मैदानों में फुटबॉल के अलावा क्रिकेट और हॉकी की प्रतियोगिताएं भी खेल सकेंगे.

ये भी पढ़ें-हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद बिपिन रावत और अन्य अफसरों की याद में मनाली की कल्पना ठाकुर लगाएंगी 3000 पौधे

Last Updated : Dec 15, 2021, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details