हमीरपुर: टाउन हॉल हमीरपुर में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. इस प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि समाजसेवी पीसी राणा ने किया. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए आयोजकों की तरफ से रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही. आयोजकों और संघ की तरफ से जो मांगे रखी गई हैं उन्हें निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा.
वहीं, ऑल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिलता है. एसोसिएशन का हमेशा ही यह प्रयास रहा है कि खिलाड़ियों को इस तरह की स्पर्धाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे.
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने कहा कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ है. समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों में विजेता और उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. अंडर-17 छात्र सिंगल्स शिवांश विजेता दिव्यांश उपविजेता, डबल्स में मोहन और अंशु चोपड़ा विजेता अर्णब और शुभम उपविजेता, अंडर 17 गर्ल्स सिंगल में रितिका विजेता साइना उपविजेता रहीं