बड़सर/हमीरपुरःउपमंडल बड़सर में करीब एक लाख की नकदी व गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. इस वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पहुंची और जांच-पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत गारली के गांव मतकर में ध्यान सिंह पुत्र गंगा राम के घर सोमवार रात करीब दो बजे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर के एक कमरे के ताले तोड़कर ट्रंक उठाकर घर से दूर जंगल की तरफ ले गए फिर ट्रंक के ताले तोड़े व उनमें से 15 हजार की नकदी व करीब 80 हजार के जेवरात लेकर फरार हो गए.
ध्यान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह परिवार सहित सोमवार रात करीब 9 बजे सो गए थे. लगभग 2 बजे उनकी बेटी को कुछ आहट सुनाई दी. परिवार के सदस्यों द्वारा शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हुए और पुलिस को इसकी जानकारी दी.