हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HAMIRPUR: बीजेपी के नेताओं में पोस्टर वॉर, जिला भाजपा के पोस्टर से MLA नरेंद्र ठाकुर का फोटो गायब - hamirpur latest news

जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य चौराहे पर केंद्रीय मंत्री के स्वागत पोस्टर नजर आ रहे हैं तो वहीं, इन पोस्टर में नेताओं के फोटो पर भी खूब चर्चा हो रही है. जिला मुख्यालय में लगे कुछ पोस्टर में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर का फोटो न होने पर भी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.

anurag thakur welcome poster, अनुराग ठाकुर स्वागत पोस्टर
फोटो.

By

Published : Aug 19, 2021, 5:59 PM IST

हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जन आशीर्वाद यात्रा के लिए उनके गृह जिला हमीरपुर में पोस्टर की राजनीति खूब चल रही है. जिला मुख्यालय हमीरपुर में मुख्य चौराहे पर केंद्रीय मंत्री के स्वागत पोस्टर नजर आ रहे हैं तो वहीं, इन पोस्टर में नेताओं के फोटो पर भी खूब चर्चा हो रही है.

जिला मुख्यालय में लगे कुछ पोस्टर में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर का फोटो न होने पर भी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. हालांकि अब भाजपा युवा मोर्चा हमीरपुर के पोस्टर में विधायक नरेंद्र ठाकुर का भी फोटो कई चौराहों पर लगे पोस्टर में नजर आ रहा है. हालांकि जिला भाजपा का जो पोस्टर है उसमें विधायक नरेंद्र ठाकुर का फोटो नहीं है.

वीडियो.

जब इस विषय पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला भाजपा के पोस्टर में फोटो न होने के विषय में उन्हें जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं होना चाहिए. अगर किसी ने यह जानबूझकर किया है तो यह उनकी संकीर्ण मानसिकता है. विधायक ने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद पोस्टर में सुधार कर दिया गया है. यह पोस्टर लगाने वालों की अपनी सोच है वह इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं कह सकते हैं.

गौरतलब है कि जिला भाजपा हमीरपुर के अध्यक्ष बलदेव शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेहद करीबी हैं. जिला भाजपा के नेताओं और हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर में पहले भी कई बार इस तरह की दूरियां देखी गई हैं वहीं, स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर अलग गुट के गिने जाते हैं.

ये भी पढ़ें-'स्कूल में 14 तिब्बती बच्चे पढ़ते हैं, बाकि 384 भारतीय, स्कूल को तिब्बतियों को सौंपने का फैसला गलत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details