हमीरपुर: पुलिस चौकी टौणीदेवी की ग्राम पंचायत दरोगण के उपरली दरोगण गांवमें चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
हमीरपुर में चोरों ने घर में की सेंधमारी, 5 लाख के सामान पर किया हाथ साफ - himachal news
ग्राम पंचायत दरोगण के गांव उपरली दरोगण में चोरों ने फौजी के घर में ताला तोड़कर 5 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार उपरली दरोगण निवासी फौजी श्याम कुमार अपने परिवार सहित बुधवार को बाहर गया था. इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने की ज्वैलरी और एलईडी पर हाथ साफ किया. घटना का पता गुरूवार सुबह चला, जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार और पुलिस को घटना की सूचना दी.
डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने बताया कि चोरों ने 5 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.