हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

TGT आर्टस एग्जाम: प्रदेश के 21 सब डिविजनों में 192 केंद्रों पर हुई परीक्षा

By

Published : Dec 13, 2020, 3:29 PM IST

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके लिए 360 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 64 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

Hamirpur TGT Arts Exam
Hamirpur TGT Arts Exam

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश के 21 सब डिविजनों में 192 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. शिक्षा विभाग में 307 पदों को भरने के लिए करीब 26 हजार अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे.

360 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी

अभ्यर्थियों ने परीक्षा में बढ़-चढक़र भाग लिया. प्रदेश भर में 10 कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा में भाग लिया. कोरोना संक्रमितों में तीन कांगड़ा, तीन मंडी, दो शिमला और एक-एक बिलासपुर व सोलन जिला में परीक्षा दी. कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियों को एंबुलेंस के जरिए परीक्षा केंद्रोंं तक पहुंचाया गया था. अगर हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात करें, तो यहां पर दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके लिए 360 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 64 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

वीडियो.

पुलिस सड़कों पर पूरी तरह मुस्तैद

रविवार के दिन बसें कम चलने के कारण अधिकतर अभ्यर्थी अपनी गाड़ियों या फिर टैक्सी लेकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे थे. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाल स्कूल हमीरपुर का ग्राउंड भी वाहनों से भर गया था. परीक्षा खत्म होते ही सड़कों पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि यातायात पुलिस भी सड़कों पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आईं और शहर में जाम लगने नहीं दिया.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके लिए 360 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 64 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. रविवर को बसें कम चलने के कारण अधिकतर अभ्यर्थी अपनी गाड़ियों या फिर टैक्सी लेकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे थे. बाल स्कूल हमीरपुर का ग्राउंड भी वाहनों से भर गया था. परीक्षा खत्म होते ही सड़कों पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर खिली धूप, केलांग में माइनस में पहुंचा पारा

ये भी पढ़ें-घुड़सवारी के कारोबार पर कोरोना की मार, आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details