हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 41 - corona positive

हमीरपुर में शुक्रवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि इन नए मामलों चार महिलाएं, तीन पुरूष और तीन बच्चे शामिल हैं. इन्हे मिलाकर हमीरपुर में अब तक कोरोना के 151 मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस का आंकड़ा अब 41 हो गया है, जबकि 109 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है.

cmo hamirpur
हमीरपुर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

By

Published : Jun 19, 2020, 10:08 PM IST

हमीरपुर:जिला में शुक्रवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. डीसीहमीरपुर हरिकेश मीणा ने बताया कि इन नए मामलों चार महिलाएं, तीन पुरूष और तीन बच्चे शामिल हैं. भोरंज क्षेत्र के तरक्वाड़ी गांव की 32 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय लड़का, 54 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं. ये 12 जून को दिल्ली से आए थे और राजकीय महाविद्यालय कंजयाण में संस्थागत क्वारंटाइन थे.

इसी तरह से लदरौर क्षेत्र के खुथड़ी गांव की महिला 10 जून को बहरीन से लौटी थी और कंजयाण में ही इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में थी. 17 जून को इस महिला सैंपल लिया गया था. इसके बाद 62 वर्षीय महिला, 38 साल का युवा, 6 और 11 वर्षीय दो बच्चे जिनमें एक लड़का व एक लड़की शामिल हैं. यह 11 जून को दिल्ली से अपनी कार से आए थे और इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में रह रहे थे. 17 जून को इन सभी के सैंपल लिए गए थे.

सुजानपुर के बीड़-बगेहड़ा क्षेत्र के संबंधित 34 वर्षीय व्यक्ति और 24 वर्षीय उसकी पत्नी 10 जून को टैक्सी में दिल्ली से पुहंचे थे और घर पर ही क्वारंटाइन किए गए थे. इन सभी के भी सैंपल भी 17 जून को ही लिए गए थे.

आपको बता दें कि हमीरपुर में अब तक कोरोना के 151 मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस का आंकड़ा अब 41 हो गया है, जबकि 109 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है.

पढ़ें:सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिर जारी किया वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details