हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तकनीकी विश्वविद्यालय अब छात्रों से वसूल नहीं करेगा बिल्डिंग फंड, वाइस चांसलर ने दिए ये निर्देश - छात्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से राहत

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी बंसल ने बिल्डिंग फंड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फाइनेंस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया है. जिन विद्यार्थियों से जून माह में यह शुल्क वसूला गया है उन्हें यह रिफंड कर दिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 24, 2019, 12:46 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय अब विद्यार्थियों से बिल्डिंग फंड वसूल नहीं करेगा. वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी बंसल ने बिल्डिंग फंड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फाइनेंस कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया है.

बता दें कि जिन विद्यार्थियों से जून माह में यह शुल्क वसूला गया है उन्हें यह रिफंड कर दिया जाएगा. लंबे अरसे से विद्यार्थी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश सरकार को मांग पत्र सौंप रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. ऐसे में अब विश्वविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों को राहत प्रदान की गई है.

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय

तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि बिल्डिंग फंड अब विद्यार्थियों से नहीं लिया जाएगा. उनके कार्यकाल में कोई भी अप्रत्याशित फीस बढ़ोतरी नहीं की गई है. विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details