हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. एसपी बंसल की अध्यक्षता में रविवार को दड़ूही परिसर में विभिन्न समितियों की बैठकें हुई. जिसमें दीक्षांत समारोह और छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. कुलपति ने कहा कि सोमवार को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल पूरे ड्रेस कोड के साथ सभागार में आयोजित की जाएगी.
छात्रावास भवन शिलान्यास
कुलपति ने कहा कि 9 मार्च को पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में छात्रावास (कन्या) का भवन का शिलान्यास व पौधारोपण में भाग लेंगे.
तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल करेंगे शिरकत उसके बाद राज्यपाल व तकनीकी शिक्षा मंत्री तकनीकी विवि परिसर का भ्रमण और विवि के अधिकारियों, प्राध्यापकों व कर्मचारियों के साथ वार्तालाप करेंगे. तकनीकी विवि से लगभग 11 बजे राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के सभागार में प्रस्तावित तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए शिरकत करेंगे.
229 मेधावियों को राज्यपाल करेंगे सम्मानित
11 बजकर 20 मिनट से एनआईटी सभागार में दीक्षांत समारोह का आगाज होगा. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल विभिन्न विषयों के कुल 229 मेधावियों को डिग्री देकर सम्मानित करेंगे. इसमें 22 को स्वर्ण और 21 मेधावियों को रजत पदक देकर नवाजेंगे, जिसमें स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 28 बेटियां शामिल है.