हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 22 अक्टूबर तक बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की तिथि

तकनीकी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है. तकनीकी विश्वविद्यालय के निर्णय से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को राहत मिली है.

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर
तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर

By

Published : Oct 9, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:51 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सभी स्नातकोत्तर (पीजी) विषयों सहित बीटेक और बी फार्मेसी में (केवल लेटरल एंट्री) प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 अक्टूबरतक बढ़ाई है. तकनीकी विश्वविद्यालय के निर्णय से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को राहत मिली है.

अब तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर परिसर सहित संबंधित कॉलेजों में स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने कहा कि कईइंजीनियरिंग फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स और यूजी कक्षाओं के अंतिम वर्ष/सत्र के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाए हैं. जिसके चलते तकनीकी विवि ने लेटरल एंट्री से बीटेक व बी फार्मेसी और सभी पीजी विषयों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया है.

छात्र 22 अक्टूबर तक तकनीकी विवि की वेबसाइट पर दिए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीटेक व बी फार्मेसी में सीधे दाखिला प्रक्रिया की काउंसलिंग के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details