हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Technical University Hamirpur: प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें कौन-कौन रहे टॉपर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का परिणाम घोषित कर ( declared common entrance exam result) दिया. अब मेरिट के आधार पर सीटों को भरा जाएगा. कौन-कौन रहे टॉपर पढ़ें पूरी खबर...

तकनीकी
तकनीकी

By

Published : Jul 20, 2022, 7:00 AM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का परिणाम घोषित कर ( declared common entrance exam result) दिया.तकनीकी विवि की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए 5107 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 4387 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि 10 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम घोषित कर दिया है.

मेरिट आधार पर भरी जाएंगी सीटें:तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (एलोपैथी) (डायरेक्ट एंट्री), एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में दाखिला लेने के लिए यह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है. अब प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. बीटेक की 50 प्रतिशत सीटें कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मेरिट के आधार पर भरी जाएगी, जबकि 50 प्रतिशत सीटें जेईई की मेरिट के आधार पर भरी जाएगी. वहीं, बी फार्मेसी (एलोपैथी) (डायरेक्ट एंट्री), एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में दाखिला कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मेरिट के आधार पर होगा. उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

ये रहे टॉपर :बी टेक में दीपांशु ठाकुर ने 205.5, बी फार्मेसी में निखिल राज ने 196, एमसीए में अभिषेक कुमार ने 107.5 और वरुण कतना ने एमबीए में 113 अंक तथा एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में आर्यन पटियाल ने 124 अंक लेकर टॉप किया है.

विषय कुल अंक सबसे अधिक
बीटेक 300 205.5
बी फार्मेसी 300 196
बीटेक व बी फार्मेसी 300 145
एमबीए 200 113
एमबीए (पर्यटन) 200 124
एमसीए 200 107.5
एमबीए व एमबीए (पर्यटन) 200 53.5

ABOUT THE AUTHOR

...view details