हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेजों की अंतिम सत्र के रेगुलर और रि-अपीयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 4 सितंबर से शुरू होगी. तकनीकी विवि परीक्षाओं के लिए प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में 33 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं. जिनमें 1377 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.
तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने कहा कि जिन विषयों के अंतिम सत्र के रेगुलर और रि-अपीयर के परीक्षाएं हो रही है, उसमें पीजी डिप्लोमा इन योग, बीटेक, बी फार्मेसी (एलोपैथी), बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीएससी (एचएम एंड सीटी), एमएससी फिजिक्स, एमएससी (एनवायरमेंटल साइंस), एमबीए, एमबीए (टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी) विषय शामिल है.
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि तकनीकी विवि के विद्यार्थियों के लिए राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान बडू में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है. वहीं, राजीव गांधी इंजीनिरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के परीक्षा केंद्र को बदलकर राजकीय फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां कर दिया है.