हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने व स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए सड़कों पर उतरे शिक्षक, आमरण अनशन की दी चेतावनी - old pension scheme hamirpur

हमीरपुर में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और सातवां वेतनमान जल्द लागू करने को लेकर रैली निकाली. रैली के बाद संघ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिनी सचिवालय में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी प्रेषित किया.

teachers protest in hamirpur
पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने व स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए सड़कों पर उतरे शिक्षक, आमरण अनशन की दी चेतावनी

By

Published : Nov 26, 2019, 9:01 AM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और सातवां वेतनमान जल्द लागू करने को लेकर रैली निकाली. संघ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मुख्य बाजार में रैली निकाली.

बता दें कि रैली के बाद संघ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिनी सचिवालय में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भी प्रेषित किया. शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने व सातवां वेतनमान जल्द से जल्द लागू करने की प्रदेश सरकार से मांग उठाई है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके साथ ही संघ ने प्रारंभिक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने एवं सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार से स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों को भरने की भी मांग उठाई है ताकि प्रारंभिक स्तर पर शिक्षा के स्तर में सुधार किया जा सके.

पीटीएफ हमीरपुर के ब्लॉक प्रधान नरेश शर्मा का कहना है कि वर्ष 2003 में तत्कालीन केंद्र सरकार ने तानाशाही करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया था. नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए धोखा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि पुरानी पेंशन स्कीम को लागू नहीं किया जाता है तो शिक्षक आमरण अनशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details