हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संगरोध केंद्रों में तैनात शिक्षकों ने अपनी परेशानियों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन - कोरोना वायरस

संस्थागत संगरोध केंद्रों में तैनात अध्यपकों ने एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा को ज्ञापन दिया और कहा कि कोविड-19 महामारी में कार्यरत अन्य योद्धाओं की भांति शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

Teachers submitted memorandum to SDM
शिक्षकों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 22, 2020, 11:05 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, सरकार से लेकर आमजन संकट की इस घड़ी में अपनी तरफ से हर संभव सहायता दे रहे हैं, वहीं, संस्थागत संगरोध केंद्रों में तैनात अध्यापकों ने एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा को ज्ञापन दिया और कहा कि कोविड-19 महामारी में कार्यरत अन्य योद्धाओं की भांति शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं और आगे भी तत्पर रहेंगे.

संस्थागत संगरोध केंद्रों में निरीक्षण के दौरान समस्त अध्यापकों ने कुछ महत्वपूर्ण सुधार बिंदुओं का आंकलन किया है, जिनमें व्यपक स्तर पर सुधार की आवश्यकता है. अध्यापकों ने कहा कि संगरोध केंद्रों में सेनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की जाए. संगरोध केंद्रों में सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति की जाए. शिक्षकों को एन-95 मास्क, ग्लब्ज व हैंडवाश की व्यवस्था दी जाए.

अध्यापकों ने कहा कि संगरोध केंद्रों में रात्रि ड्यूटी के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि या चौकीदार की व्यवस्था की जाए. डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ व पुलिस की तरह शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा घोषित किया जाए.

बता दें कि प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. गुरूवार को 42 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 6 और सोलन में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को भी हमीरपुर में 12 नए मामले सामने आए हैं.

हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 165 पहुंच गई है, जिनमें 103 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं. चंबा में 3 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना वायरस से अब तक 3 की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अब तक 34,734 लोगों को निगरानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details