हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अव्यवस्थाओं के खिलाफ राजनीतिक दलों के साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी मुखर होने लगी हैं. सर्व कल्याणकारी संस्था हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष जगजीत ठाकुर के नेतृत्व में हमीरपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज की चरमराई व्यवस्था के विरुद्ध प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के दफ्तर के बाहर संस्था के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. अस्पताल प्रशासन से मांग की कि अस्पताल की बंद पड़ी सीटी स्कैन मशीन को ठीक करवाया जाए या नई मशीन स्थापित की जाए.
गौरतलब है कि मशीन पिछले लगभग एक वर्ष से बंद पड़ी हुई है. उसकी सुध लेने वाला कोई ना है, जिससे जिले के लोगों को परेशानियां आ रही हैं और मजबूरन लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज करवाना पड़ रहा है. यही हाल अल्ट्रासाउंड मशीनों का है जो कि कई महीनों से बंद पड़ी हुई है. यह मशीनें क्यों ठीक नहीं करवाई जा रही है इस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
आपको बता दें कि लंबे समय से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को रेफर किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. छोटी-मोटी बीमारियों अथवा ऑपरेशन के लिए मरीजों को टांडा मेडिकल कॉलेज अथवा आईजीएमसी या फिर पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया जाता है. जिसके चलते जिले के लोगों को उपचार के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि जिला में मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद उन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है.