हमीरपुर: जिला के सरकाघाट उपमंडल के रखोह गांव की स्वाति पराशर ने राज्य लोक सेवा आयोग के घोषित उद्यान विकास अधिकारी के परीक्षा में सफलता हासिल की है.
कड़ी मेहनत को मिला मुकाम, हमीरपुर की स्वाति बनीं उद्यान विभाग में सब्जेक्ट मेटर स्पेशलिस्ट - वाईएस परमार यूनिवर्सिटी
हमीरपुर में रखोह गांव की स्वाति पराशर ने राज्य लोक सेवा आयोग के घोषित उद्यान विकास अधिकारी की परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है. स्वाति ने विषयवाद विशेषज्ञ (सब्जेक्ट मेटर स्पेशलिस्ट) बनकर अपना कार्यभार संभाल लिया है.
बता दें कि स्वाति की पहली नियुक्ति विषयवाद विशेषज्ञ (सब्जेक्ट मेटर स्पेशलिस्ट) कार्यालय सोलन में हुई है. स्वाति ने चार वर्षीय बीएससी हॉर्टिकल्चर नेरी हमीरपुर से की है और एमएससी (सीड साइंस एंड टेक्नालॉजी) नौणी विश्वविद्यालय से की है. स्वाति डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्टरी सोलन में पीएचडी के चौथे सेमेस्टर में पढ़ रही है.
स्वाति ने कार्यभार संभाल लिया है. स्वाति के पिता राजेश पराशर राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं. वहीं, माता अनीता कुमारी गृहिणी हैं.