हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मरीजों को राहत, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में शुरू हुई ईएनटी की अत्याधुनिक सर्जरी सुविधा - मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव

मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर के ईएनटी विभाग में हेड एंड नेक ऑपरेशन की अत्याधुनिक सुविधा शुरू हो गई है. इससे पहले मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्पाइन की सर्जरी भी शुरू कर दी गई है, हालांकि इससे पहले स्पाइन सर्जरी के लिए हमीरपुर जिला के लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज अथवा आईजीएमसी शिमला जाना पड़ता था. इसके साथ ही अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सीटी स्कैन की मशीन स्थापित करने के लिए प्रक्रिया जारी है.

ईएनटी की अत्याधुनिक सर्जरी सुविधा
ईएनटी की अत्याधुनिक सर्जरी सुविधा

By

Published : Oct 29, 2021, 3:57 PM IST

हमीरपुर: डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर के ईएनटी विभाग में हेड एंड नेक ऑपरेशन की अत्याधुनिक सुविधा शुरू हो गई है. ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरजीतपाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी पर कुछ हद तक नियंत्रण के बाद विभाग ने रूटीन ऑपरेशनों के साथ-साथ हेड एंड नेक (थायराइड और सलाइवरी ग्लैंड्स आदि) से संबंधित गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन भी शुरू कर दिए हैं.

डॉ. हरजीतपाल सिंह ने बताया कि इन गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में ही बेहतरीन चिकित्सा एवं सर्जरी की सुविधाएं मिलनी आरंभ हो गई है. उधर, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने बताया कि ईएनटी विभाग में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए गए हैं. अन्य विभागों में भी आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए जा रहे हैं. इससे जिला हमीरपुर ही नहीं, बल्कि साथ लगते बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मरीजों को भी बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्पाइन की सर्जरी भी शुरू कर दी गई है, हालांकि इससे पहले स्पाइन सर्जरी के लिए हमीरपुर जिला के लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज अथवा आईजीएमसी शिमला जाना पड़ता था. इसके साथ ही अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सीटी स्कैन की मशीन स्थापित करने के लिए प्रक्रिया जारी है. जल्द ही मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की उम्मीद अब लोगों में जग गई है.

ये भी पढ़ें: मनाली-लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू, माइनस तापमान के बीच बीआरओ के जवानों ने बहाल की सड़क

ABOUT THE AUTHOR

...view details