हमीरपुर: बड़ी विडंबना की बात है कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि हिमाचल के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह (himachal chief secretary ram subhag singh) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री को इस बात का इल्म तक नहीं है. आखिर यह किस प्रकार की सरकार है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में यह बयान दिया है. वह अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अनुसूचित जाति विभाग हमीरपुर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उनके अलावा इस समारोह में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनीता वर्मा पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया भी इस मौके पर उपस्थित रहे.
इस दौरान सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्पष्टीकरण देना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस में बदलाव को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि बदलाव एक निरंतर प्रक्रिया है और यह चलती रहती है. 40 साल के बाद प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव होने जा रहा है. इससे पूर्व वीरभद्र सिंह लंबे समय तक कांग्रेस का नेतृत्व करते रहे, लेकिन उनके बाद अब एक नया नेतृत्व प्रदेश में कांग्रेस को मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि अब आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections 2022) कांग्रेस पार्टी सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी.