हमीरपुर: पीएम मोदी का मंडी दौरा (PM modi rally in Mandi) रद्द होने पर हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस में सियासी घमासान छिड़ गया है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पीएम मोदी का दौरा रद्द होने पर सीएम जयराम ठाकुर पर तंज (Sukhwinder Singh Sukhu on PM modi rally) कसा है. नादौन में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पीएम का दौरा रद्द होने पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. वह शनिवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा विश्राम गृह में लोगों की जन समस्याओं को सुन रहे थे. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी चुनावों को लेकर चर्चा की गई.
इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी में आयोजित हो रही युवा संकल्प रैली (Yuva sankalp rally in Mandi) में पीएम मोदी के न पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा की बीते रोज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कमरूनाग देवता के मंदिर में शीश नवाया था की बारिश न हो. लेकिन भगवान कमरूनाग ने भी उनकी अरदास को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि देव कमरूनाग भी जानते हैं कि जयराम ठाकुर से हिमाचल प्रदेश की जनता पूरी तरह से तंग आ चुकी है. जयराम सरकार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई है और वर्तमान में बेरोजगारी 14 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.