हमीरपुर: भाजपा की डबल इंजन सरकार में महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. हर घर का बजट बिगड़ चुका है. कांग्रेस के समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1100 रुपये हो गई है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के धनेड में जनसभा के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई पर आड़े हाथों लिया. सुक्खू ने जनता से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि खाने की हर चीज (Sukhwinder Singh Sukhu on inflation) महंगी हुई है. सरसों के तेल से लेकर हर दाल और सब्जी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. महंगाई को रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही. पेट्रो पदार्थों के दाम अनियंत्रित हो चुके हैं. कांग्रेस के समय भाजपाई जरा सी महंगाई होने पर देश में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे. प्रधानमंत्री कहते थे कि बहुत हुई महंगाई की मार, बदलो कांग्रेस सरकार. यही जुमला अब भाजपा पर फिट बैठता है, लोग हिमाचल की नाकाम सरकार को बदलने के लिए तैयार बैठे हैं.