हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस जल्द ही प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी. टिकट आवंटन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Screening committee meeting for ticket allotment) अगले सप्ताह होगी.
दिल्ली में टिकट आवंटन पर मंथन के बाद हिमाचल लौटे कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं एक आवंटन समिति के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू (HP Congress election campaign committee president) ने कहा है टिकट आवंटन में तेरा मेरा नहीं चलेगा और प्रभावशाली चेहरे को ही टिकट दिया जाएगा. नादौन में युवा कांग्रेस सम्मेलन (Youth Congress Conference in Nadaun) में शिरकत करने बाद मीडियाकर्मियों से रू-ब-रू होते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवा चेहरों को टिकट आवंटन में तवज्जो दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि सर्वे, मेरिट और प्रभावशाली नेताओं को ही टिकट आवंटन होगा. इसके साथ ही सुक्खू ने कहा कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (first list of Himachal Congress candidates) जल्द ही जारी हो जाएगी और उससे अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह के उम्मीदवारों को कांग्रेस पार्टी मैदान में उतारेगी. गौर रहे कि सुखविंदर सिंह सुक्खू युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहते हुए खुद पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.