हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द होगी जारी: सुक्खू

दिल्ली में टिकट आवंटन को लेकर हिमाचल कांग्रेस की बैठक (Himachal Congress meeting) के बाद लौटे हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (HP Congress election campaign committee president Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जल्द ही जारी हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टिकट आवंटन में तेरा मेरा नहीं चलेगा और प्रभावशाली चेहरे को ही टिकट दिया जाएगा.

Sukhwinder Singh Sukhu on first list of Himachal Congress candidates
हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू.

By

Published : Sep 7, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 5:21 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस जल्द ही प्रदेश में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी. टिकट आवंटन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (Screening committee meeting for ticket allotment) अगले सप्ताह होगी.

दिल्ली में टिकट आवंटन पर मंथन के बाद हिमाचल लौटे कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं एक आवंटन समिति के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू (HP Congress election campaign committee president) ने कहा है टिकट आवंटन में तेरा मेरा नहीं चलेगा और प्रभावशाली चेहरे को ही टिकट दिया जाएगा. नादौन में युवा कांग्रेस सम्मेलन (Youth Congress Conference in Nadaun) में शिरकत करने बाद मीडियाकर्मियों से रू-ब-रू होते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवा चेहरों को टिकट आवंटन में तवज्जो दी जाएगी.

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू.

उन्होंने कहा कि सर्वे, मेरिट और प्रभावशाली नेताओं को ही टिकट आवंटन होगा. इसके साथ ही सुक्खू ने कहा कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (first list of Himachal Congress candidates) जल्द ही जारी हो जाएगी और उससे अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह के उम्मीदवारों को कांग्रेस पार्टी मैदान में उतारेगी. गौर रहे कि सुखविंदर सिंह सुक्खू युवा कांग्रेस का अध्यक्ष रहते हुए खुद पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अगले दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (congress screening committee meeting) के बाद सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की पार्टी की बैठक होगी. इस बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट (Hanchal Congress first list) जारी की जाएगी. पहली लिस्ट के जारी होने के बाद जो प्रत्याशी पर विधानसभा क्षेत्र पद जाएंगे उनको लेकर फिर विचार विमर्श किया जाएगा.

'टुकड़ों में बंटी है भाजपा': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के उस बयान पर भी सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu on Anurag Thakur) ने पलटवार किया है जिसमें अनुराग ठाकुर ने यह कहा था कि कांग्रेस पार्टी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा से कांग्रेस को प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है. भाजपा खुद टुकड़ों में बंटी हुई है और धूमल, नड्डा और जयराम का अलग अलग गुट है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और हाईकमान के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:बिजली बोर्ड भर्ती मामले के ऑडियो मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

Last Updated : Sep 7, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details