हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में सुक्खू बोले- आप मुझे विधायक की ताकत दीजिए, विधायकों के समर्थन से उच्च कुर्सी पर जाऊंगा - ETV BHARAT HIMACHAL PRADESH

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. बुधवार को नादौन में आयोजित युवा कांग्रेस सम्मेलन में हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी युवाओं से कांग्रेस का (Sukhwinder Singh Sukhu in Hamirpur) समर्थन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब नादौन को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना है. मुझे आप विधायक की ताकत दीजिए. मैं विधायकों के समर्थन से उच्च कुर्सी पर जाने की कोशिश करूंगा.

Sukhwinder Singh Sukhu in Hamirpur
हमीरपुर में युवा कांग्रेस सम्मेलन

By

Published : Sep 8, 2022, 11:45 AM IST

हमीरपुर: अब समय आ चुका और नादौन को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना है. इस नेतृत्व की सबसे पहली योग्यता विधायक बनकर शिमला जाना है. यदि आप विधायक की ताकत देंगे तो निश्चित तौर पर शिमला की उच्च कुर्सी विधायकों के समर्थन से जरूर प्राप्त होगी. यह बात हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष एवं टिकट आवंटन कमेटी सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए (Sukhwinder Singh Sukhu in Hamirpur) बुधवार को कही.

सुक्खू के समर्थन में मुख्यमंत्री के नारे:उन्होंने कहा कि 50 वर्ष से जो प्रचार कमेटी अध्यक्ष और टिकट आवंटन कमेटी का सदस्य का ओहदा दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह के पास था उस ओहदे से पार्टी ने उन्हें नवाजा. मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई (Youth Congress convention in Nadaun) है. दअरसल इस युवा सम्मेलन में कार्यकर्ता सुखविंदर सुक्खू के पक्ष में मुख्यमंत्री को लेकर नारे लगा रहे थे. जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं को रोकते हुए सुक्खू ने कहा कि नारे लगाने से काम नहीं होगा. दिल से पार्टी से जुड़ कर पार्टी को मजबूत करना होगा.

हमीरपुर में सुक्खू संबोधित करते हुए

नादौन को करना प्रदेश का नेतृत्व:नादौन को अपना परिवार बताते हुए सुक्खू ने कहा कि नारों से ताकत नहीं मिलती, बल्कि दिल में पार्टी को जिताने का भाव लाना होगा. नादौन के युवाओं को इस सुदृढ़ नेतृत्व के लिए तैयार होना होगा. अब समय आ गया है कि नादौन के लोगों को राज्य का नेतृत्व करना (Sukhwinder Sukhu in Youth Congress convention) है. यदि नादौन के लोग विधायक की ताकत एक बार फिर उन्हें देंगे तो निश्चित तौर पर शिमला में विधायकों के सर्मथन से उच्च कुर्सी मिलेगी. सुक्खू ने दावा किया कि प्रदेश में युवाओं का भला केवल कांग्रेस पार्टी ही सोच सकती है.

विजय अग्निहोत्री पर निशाना:सुक्खू ने कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन व नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पर निशाना साधा. सुक्खू ने कहा कि अग्निहोत्री ने पहले 4 वर्ष तक ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य रुकवाए रखा. बाद में सीएम नादौन आए तो नीवं के पत्थर के अलावा कार्य आगे नहीं बढ़ सका. इतना ही नहीं अग्निहोत्री और भाजपा सरकार के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के कार्य को भी संबंधित विभाग से रुकवाने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द होगी जारी: सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details