हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष (Himachal Congress election campaign committee president) बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू के पहली बार गृह जिला हमीरपुर पहुंचने पर जोरदार भव्य स्वागत हुआ. नादौन विधानसभा क्षेत्र (Nadaun Assembly Constituency) के धनेटा में वीरवार को उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. विधानसभा क्षेत्र में उनका जगह-जगह पर स्वागत किया गया.
घर पहुंचकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मां का आशीर्वाद भी लिया. वहीं, जनसभा के बाद मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला. बिलासपुर भानुपली रेल लाइन (Bilaspur Bhanupali Rail Line) के मुद्दे पर उन्होंने प्रदेश सरकार को खेलते हुए कहा कि सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण व प्रदेश के हिस्से के तौर पर लगभग 22 सौ करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इस रेल लाइन का फायदा केवल सीमेंट कंपनियों को होगा जोकि प्रदेश के लोगों की अनदेखी कर ऊंचे दामों में सीमेंट देती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती है.