हमीरपुरः बीते दिनों सुजानपुर में नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत के बाद अब पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ ही व्यापारी भी नशे के तस्करों के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर व्यापार मंडल सुजानपुर पूरे कस्बे में जागरूकता संबंधी बैनर लगाए जाएंगे.
व्यापार मंडल के सुजानपुर में नशा विरोधी अभियान की पहल साथ-साथ सुजानपुर सेवा समिति सहयोग कर रही है. जो लोगों को नशे से बचने के लिए प्रेरित करेगी. इस तरह का अभियान जिले में पहली बार होगा, जिसकी अगुवाई व्यापार मंडल सुजानपुर करेगा. इसके लिए दर्जनभर बड़े-बड़े होर्डिंग शहर में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे जो लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें- सुजानपुर में युवक की संदिग्ध मौत का किया विरोध, नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग