हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर में युवक की संदिग्ध मौत का किया विरोध, नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग - सुजानपुर

सुजानपुर में कॉलेज स्टूडेंट की संदिग्ध मौत के पीछे नशे की ओवरडोज को कारण बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

suajnpur supected death case

By

Published : Sep 4, 2019, 12:39 PM IST

हमीरपुरः सुजानपुर में कॉलेज स्टूडेंट की संदिग्ध मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. स्थानीय लोगों ने नशे की ओवरडोज से युवक की मौत की आशंका जताई है. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है.
मंगलवार देर शाम को सुजानपुर मृतक युवक के अंतिम संस्कार करने के बाद लोग सीधा थाने पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन कर नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.


युवाओं ने कहा कि उनका साथी तो उन्हें छोड़कर जा चुका है, लेकिन फिर किसी का बेटा, किसी का भाई या दोस्त इस तरह नशे के कारण मौत की आगोश में नहीं जाना चाहिए. इसके लिए सख्त तरीके से कानून की पालना होनी चाहिए. युवकों ने बताया कि पहले भी क्षेत्र में युवकों की मौत चिट्टे की ओवरडोज से मौत हुई है. उन्होंने नशा करने वालों के साथ ही नशा माफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

वीडियो.


बता दें कि मंगलवार सुबह सुजानपुर से 3 किलोमीटर दूर एक युवक का शव मिला था. युवक सोमवार शाम से गायब था. उसके परिजन लगातार युवक की तलाश कर रहे थे. मंगलवार सुबह ही उसकी मौत की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.


इस बारे में सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि मौत के सही कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे. लोगों के सहयोग मिलने पर शहर ही नहीं पूरे प्रदेश से नशे का खात्मा किया जा सकता है. प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिस किसी ने भी इस युवक को नशा पहुंचाया है, उस पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आसपास कहीं भी नशे से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो पुलिस को बताए.

ये भी पढ़ें- चरस तस्कर को 11 साल कठोर कारावास, एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details