हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर की खेरी काउ सेंक्चुरी मामला, MLA: राणा बोले: घटिया निर्माण की विजिलेंस से करवाई जाए जांच - himachal pradesh news

सुजानपुर के सीमांत क्षेत्र पर सरकार द्वारा करोड़ों के खर्च से बनाई गई काउ सेंक्चुरी के निर्माण गुणवत्ता का मामला अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दरबार जा पहुंचा है. सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि नागरिकों में रोष है कि यह काउ सेंक्चुरी बनने से पहले ही गिरने की कगार पर आ चुकी है. काउ सेंक्चुरी पर खर्चे गए करोड़ों के धन का लाभ उस मकसद के लिए नहीं हुआ है. जिस मकसद के लिए सरकार ने यहां काउ सेंक्चुरी के लिए करोड़ों का बजट खर्चा है. अफसोस जनक स्थिति यह है कि उद्घाटन से पहले इस काउ सेंक्चुरी की दीवारें गिर गई हैं जो कि यह बता रही हैं कि इस काउ सेंक्चुरी के निर्माण में निर्धारित मानकों के तहत सामग्री की गुणवत्ता का प्रयोग नहीं किया गया है.

Kheri Cow Sanctuary of Sujanpur
विधायक राजेन्द्र राणा (फाइल फोटो).

By

Published : Sep 22, 2021, 6:15 PM IST

हमीरपुर: सुजानपुर के सीमांत क्षेत्र पर सरकार द्वारा करोड़ों के खर्च से बनाई गई काउ सेंक्चुरी के निर्माण गुणवत्ता का मामला अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दरबार जा पहुंचा है. सुजानपुर के विधायक ने स्थानीय नागरिकों के भारी दबाव के चलते इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को की है.

राणा द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को लिखे पत्र में कहा गया है कि करोड़ों की लागत से बनी सुजानपुर के खेरी में बनी नवनिर्मित काउ सेंक्चुरी की निर्माण गुणवत्ता पर क्षेत्र की जनता लगातार सवाल उठा रही है. इस मामले में स्थानीय का एक प्रतिनिधित्व मंडल भी राणा से मिला है.

नागरिकों में रोष है कि यह काउ सेंक्चुरी बनने से पहले ही गिरने की कगार पर आ चुकी है. काउ सेंक्चुरी पर खर्चे गए करोड़ों के धन का लाभ उस मकसद के लिए नहीं हुआ है. जिस मकसद के लिए सरकार ने यहां काउ सेंक्चुरी के लिए करोड़ों का बजट खर्चा है. अफसोस जनक स्थिति यह है कि उद्घाटन से पहले इस काउ सेंक्चुरी की दीवारें गिर गई हैं जो कि यह बता रही हैं कि इस काउ सेंक्चुरी के निर्माण में निर्धारित मानकों के तहत सामग्री की गुणवत्ता का प्रयोग नहीं किया गया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को MLA राजेन्द्र राणा की तरफ से लिखा गया पत्र.

राणा ने कहा कि खेरी क्षेत्र की जनता के साथ सुजानपुर की जनता के आक्रोश को देखते हुए मैं सरकार से आग्रह कर रहा हूं कि इस काउ सेंक्चुरी की सामग्री गुणवत्ता की जांच की जाए. राणा ने कहा है कि इस मामले की जांच विजिलेंस से भी करवाई जाए, ताकि इस घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ सरकार कारवाई कर सके.

उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार का राग गाते-गाते इस काउ सेंक्चुरी के निर्माण में भारी घोटाले का अंदेशा काफी पहले से था, लेकिन अब इसकी दीवारें गिरने के साथ यकीन हो गया है कि यहां पर बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details