हमीरपुर:प्रेमिका से शादी में अड़चन आने पर जिला मुख्यालय हमीरपुर में किराए के कमरे में रह रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. फंदा लगाने वाले युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट (Man commits suicide in love) भी मिला है. सुसाइड नोट में युवक ने अपने रूममेट दोस्त के लिए लिखा कि अब मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. सुसाइड नोट लिखने के बाद युवक पंखे से फंदा लगाकर झूल गया.
अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता था:जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले इस युवक की उम्र महज 26 वर्ष थी, जोकि ग्राम पंचायत अघार का निवासी था. वह टैक्सी चालक था और हमीरपुर के दोसड़का में किराए के कमरे में अपने दोस्त के साथ रह रहा था. बीते गुरुवार को इस युवक का दोस्त पठानकोट गया हुआ था. दोस्त एंबुलेंस चालक है. शुक्रवार सुबह एक सवारी को टैक्सी चाहिए थी जिसे लेकर पठानकोट गया दोस्त, मृतक को फोन करता रहा.
काफी प्रयास करने के उपरांत भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो आखिरकार पठानकोट गए दोस्त ने किसी अन्य को किराए के कमरे पर भेजा. जब व्यक्ति कमरे में पहुंचा तो उसने पाया कि कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई है. शक (suicide case in Hamirpur) होने पर व्यक्ति ने अघार पंचायत के प्रतिनधियों सहित पुलिस को सूचित किया. पंचायत प्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दरवाजे को किसी तरह खोला तो युवक पंखे से झूल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी.