हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रेमिका से शादी न होने पर हमीरपुर में प्रेमी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दोस्त के लिए लिखा संदेश - hamirpur news hindi

हमीरपुर में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला (suicide case in Hamirpur) सामने आया है. मामला प्रेम से जुड़ा बताया जा रहा है. युवक अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता था. कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. क्या है मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

suicide case in Hamirpur
हमीरपुर में प्रेमी ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 16, 2022, 8:15 PM IST

हमीरपुर:प्रेमिका से शादी में अड़चन आने पर जिला मुख्यालय हमीरपुर में किराए के कमरे में रह रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. फंदा लगाने वाले युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट (Man commits suicide in love) भी मिला है. सुसाइड नोट में युवक ने अपने रूममेट दोस्त के लिए लिखा कि अब मेरे माता-पिता का ख्याल रखना. सुसाइड नोट लिखने के बाद युवक पंखे से फंदा लगाकर झूल गया.

अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता था:जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले इस युवक की उम्र महज 26 वर्ष थी, जोकि ग्राम पंचायत अघार का निवासी था. वह टैक्सी चालक था और हमीरपुर के दोसड़का में किराए के कमरे में अपने दोस्त के साथ रह रहा था. बीते गुरुवार को इस युवक का दोस्त पठानकोट गया हुआ था. दोस्त एंबुलेंस चालक है. शुक्रवार सुबह एक सवारी को टैक्सी चाहिए थी जिसे लेकर पठानकोट गया दोस्त, मृतक को फोन करता रहा.

काफी प्रयास करने के उपरांत भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो आखिरकार पठानकोट गए दोस्त ने किसी अन्य को किराए के कमरे पर भेजा. जब व्यक्ति कमरे में पहुंचा तो उसने पाया कि कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई है. शक (suicide case in Hamirpur) होने पर व्यक्ति ने अघार पंचायत के प्रतिनधियों सहित पुलिस को सूचित किया. पंचायत प्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद पुलिस ने दरवाजे को किसी तरह खोला तो युवक पंखे से झूल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी.

सुसाइड नोट में दोस्त को लिखा ये संदेश: बरामद सुसाइड नोट में युवक ने प्रेम विवाह में अड़चन आने का जिक्र किया है. युवक ने अपने रूममेट दोस्त के लिए नोट में यह संदेश लिखा है कि मेरे माता-पिता का ध्यान रखना दोस्त. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

माता-पिता व दो बहनों को छोड़ गया पीछे: पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. शुक्रवार दिन के समय युवक को फंदे से नीचे उतारा गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शव गांव में पहुंचते ही माहौल मातम भरा हो गया. मृतक अविवाहित था और अपने पीछे माता-पिता व दो बहनें छोड़ गया है. युवक की मौत से माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन गया है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में 2790 पितरों का महा श्राद्ध करेंगे शांतनु, 30 सालों से कर रहे हैं लावारिस शवों का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details