भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में लोगों की मांग के बावजूद अग्निशमन विभाग का उप कार्यालय नहीं खुल पाया है. पंद्रह साल से की जा रही इस मांग को कोई भी सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इससे क्षेत्र के लोगों में रोष गहरा होता जा रहा है. भोरंज उपमंडल के तहत करीब तीन दर्जन पंचायतों में कहीं आग लग जाने पर 30 किलोमीटर दूर हमीरपुर से अग्निशमन केंद्र से फायर टेंडर बुलाने पड़ते हैं.
इन गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग जाता है. इससे आग से काफी नुकसान हो चुका होता है और तब तक सब राख हो जाता है. अगर भोरंज में अग्निशमन केंद्र खुल जाए तो क्षेत्र में अग्निकांड से होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से यहां केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं. हर साल दर्जनों गौशालाएं,आशियाने और जंगल तबाह होकर आग की भेंट चढ़ते हैं और करोड़ों के नुकसान के बावजूद भी किसी सरकार की आंखें नहीं खुल रही हैं. लोगों का कहना है कि उपमंडल में भूमि की कोई समस्या नहीं है और पिछले दिनों भोरंज में अग्निशमन केंद्र के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी भोरंज में अग्निशमन केन्द्र नहीं खुल पाया है.