हमीरपुर: इंस्पायर मानक अवार्ड में 115 अभ्यर्थियों ने अपने मॉडल विभाग की ऐप पर अपलोड कर दिए हैं. आठ छात्र अपने मॉडल ऐप पर अपलोड नहीं कर सके हैं. मॉडल को अपलोड करने की तिथि 27 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी, ताकि जिला के सभी चयनित छात्र अपने मॉडल समय पर ऐप पर जमा करवा सकें.
विभाग ने ऐप किया बंद
अब यह ऐप बंद हो गई है. शेष छात्र चाहकर भी अब अपने मॉडल अपलोड नहीं कर सकेंगे. इंस्पायर मानक ऐप पर आठ छात्रों ने अपने मॉडल अपलोड नहीं किए हैं. छात्रों को 27 दिसंबर तक मॉडल अपलोड करने का समय दिया गया था. अब ऐप बंद की गई है.
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता के लिए जमा करवाने मॉडल
बता दें कि भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता इस वर्ष नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) द्वारा निर्मित मानक कंपीटिशन ऐप पर करवाई जा रही है. इसमें चयनित छात्रों को अपने मॉडल ऐप पर अपलोड करने थे. चयनित छात्रों को मॉडल तैयार करने के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि डाली गई है, ताकि वे एक से बढ़कर एक मॉडल पेश कर सकें.