हमीरपुर: रविवार को धंगोटा में आयोजित हुए जनमंच में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री राजीव सैजल के समक्ष रखा. बता दें कि मंत्री ने मौके पर ही कॉलेज प्राचार्य को तुरंत इन रिक्त पदों पर शिक्षकों की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया. बता दें कि यह कॉलेज बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के अधीन चल रहा है.
उपमंडल बड़सर के तहत डिग्री कॉलेज चकमोह में स्टाफ की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों ने जनमंच में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग उठाई है. साथ ही छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सिक्योरिटी की मांग उठाई है. बता दें कि पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.