हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कॉलेज प्रबंधन से छात्र परेशान, जनमंच में मंत्री राजीव सैजल ने प्रिंसिपल को दिए ये निर्देश - दियोटसिद्ध मंदिर

उपमंडल बड़सर के तहत डिग्री कॉलेज चकमोह में स्टाफ की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों ने जनमंच में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग उठाई है. छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सिक्योरिटी की मांग उठाई है.

डिग्री कॉलेज चकमोह

By

Published : Aug 12, 2019, 2:22 PM IST

हमीरपुर: रविवार को धंगोटा में आयोजित हुए जनमंच में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री राजीव सैजल के समक्ष रखा. बता दें कि मंत्री ने मौके पर ही कॉलेज प्राचार्य को तुरंत इन रिक्त पदों पर शिक्षकों की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया. बता दें कि यह कॉलेज बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के अधीन चल रहा है.

उपमंडल बड़सर के तहत डिग्री कॉलेज चकमोह में स्टाफ की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों ने जनमंच में रिक्त चल रहे पदों को भरने की मांग उठाई है. साथ ही छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सिक्योरिटी की मांग उठाई है. बता दें कि पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.

वीडियो

विद्यार्थियों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में रिक्त चल रहे पदों को भरने में लापरवाही की है. कॉलेज प्राचार्य को मालूम है कि कुछ प्राध्यापक रिटायर होने वाले हैं इसके बावजूद भी प्राध्यापकों की भर्ती के लिए कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है.

इस मामले में डीसी हमीरपुर ने भी कॉलेज प्राचार्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. बता दें कि यह कॉलेज बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट के अधीन चल रहा है. इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कॉलेज में आउटसाइडर खुलेआम कॉलेज में घूमते हैं जिस कारण छात्रों में असुरक्षा का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details