हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NIT Hamirpur 12th Convocation: समारोह में यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर 1057 छात्रों को मिली डिग्रियां - Anurag Thakur on NIT Hamirpur

एनआईटी हमीरपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Hamirpur 12th Convocation) के दौरान प्रो. ललित कुमार अवस्थी (Director of NIT Hamirpur) ने यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर कुल 1057 उपाधियां प्रदान कीं. कार्यक्रम में केंन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

NIT Hamirpur 12th Convocation
एनआईटी हमीरपुर का 12वां दीक्षांत समारोह

By

Published : Dec 11, 2021, 6:19 PM IST

हमीरपुर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Hamirpur 12th Convocation) संस्थान के सभागार में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से शनिवार को आयोजित किया गया. जिसमें केंन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) वर्चुअल माध्यम से बतौर मुख्यतिथि जुड़े.

वहीं केद्रीय खेल मंत्री, युवा मामले एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Sports Minister Anurag Singh Thakur) ने भी बतौर विशिष्ठ अतिथि दीक्षांत समारोह को (NIT Hamirpur 12th Convocation) वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने दीक्षांत समारोह में यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर कुल 1057 उपाधियां प्रदान कीं. इनमें पीएचडी, एमटेक, दोहरी उपाधि, एम.आर्क, एमएससी,एमबीए की उपाधि एवं डिप्लोमा सम्मिलित हैं.

वीडियो.

संस्थान के निदेशक (Director of NIT Hamirpur) प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के वर्ष 2021 में शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्रों को कुल 31 पीएचडी, 375 पीजी और 649 यू.जी. उपाधियां प्रदान की गई हैं. इसके साथ ही बहु-प्रवेश और बहु-निकास योजना के अंतर्गत 2 डिप्लोमा भी प्रदान किए गए. उन्होने बताया कि (NIT Hamirpur 12th Convocation) पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता एवं पदक विजेता स्वयं उपस्थित रहे एवं अन्य सभी छात्रों उनके अभिभावकों, विशिष्ट पूर्व छात्रों,आमंत्रित अतिथियों और अन्य सभी लोगों के लिए कार्यक्रम का ऑनलाइन वेबकास्ट किया गया ताकि वे परोक्ष रूप से इसमें सम्मिलित हो सकें.

ये भी पढे़ं:सुजानपुर बाजार में मोबाइल शॉप में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, देखें वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details