हमीरपुर:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर का 12वां दीक्षांत समारोह (NIT Hamirpur 12th Convocation) संस्थान के सभागार में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से शनिवार को आयोजित किया गया. जिसमें केंन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) वर्चुअल माध्यम से बतौर मुख्यतिथि जुड़े.
वहीं केद्रीय खेल मंत्री, युवा मामले एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Sports Minister Anurag Singh Thakur) ने भी बतौर विशिष्ठ अतिथि दीक्षांत समारोह को (NIT Hamirpur 12th Convocation) वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने दीक्षांत समारोह में यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर कुल 1057 उपाधियां प्रदान कीं. इनमें पीएचडी, एमटेक, दोहरी उपाधि, एम.आर्क, एमएससी,एमबीए की उपाधि एवं डिप्लोमा सम्मिलित हैं.