हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को मिल रहा प्रवेश, स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग - himachal hindi latest news

हमीरपुर में एक बार फिर स्कूल खुलने से कक्षाओं में रौनक लौट आयी है. स्कूलों में बच्चों छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं, स्कूल आने वाले बच्चों के लिए हैंड सैनेटाइजर की भी उचित व्यवस्था की गयी है. कोरोना से बचाव को लेकर स्कूलों में विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे.

हमीरपुर
फोटो

By

Published : Sep 27, 2021, 1:17 PM IST

हमीरपुर: जिले में करीब 46 दिनों के बाद विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर स्कूल खुल गए हैं. कोरोना काल के बीच बच्चों की रेगुलर कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं. सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले वैसे ही कक्षाओं में रौनक लौट आई. हालांकि, कोरोना नियमों की पालना करते हुए ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया.

सोमवार को स्कूल पहुंचे छात्रों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसके बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया गया. वहीं, विद्यार्थियों के लिए हैंड सैनेटाइजर की भी उचित व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियम का भी बखूबी पालन किया जा रहा है.

वीडियो

बता दें कि, हमीरपुर जिला में 10वीं से 12वीं तक करीब 25 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा का ख्याल रखने की पूरी जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन की है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार हफ्ते के पहले तीन दिन यानी सोमवार से बुधवार तक 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी स्कूल आएंगे, जबकि नौवीं और 11वीं के छात्रों की पढ़ाई गुरुवार से शनिवार तक होगी.


प्रधानाचार्य बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि, कोरोना से बचाव को लेकर स्कूल में विशेष प्रबंध किए गए हैं. स्कूल में प्रवेश के लिए तीन गेट है और तीनों ही एंट्री गेटों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. हाथ सैनेटाइज करवाने के बाद ही बच्चों को स्कूल में एंट्री दी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी बरत रहा है. यदि किसी बच्चे का टेंपरेचर अधिक पाया जाता है या फिर उसे बुखार होता है तो उसे अलग से बैठाने की व्यवस्था की गयी है.

वहीं, उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि, कोरोना से बचाव को लेकर की गयी तैयारियों के बाद ही स्कूलों को 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोला गया है. सभी स्कूलों के मुखिया को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. और सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में कोरोना के बीच एक बार फिर खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल के तहत छात्रों को मिल रही एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details