हमीरपुर: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के एक सरकारी स्कूल (government school in Hamirpur ) में कक्षा में मोबाइल लाने पर डांटने से आहत बारहवीं कक्षा के छात्र ने अध्यापक को थप्पड़ जड़ (Student slaps teacher in hamirpur ) दिया. मामूली कहासुनी के बाद छात्र ने अध्यापक पर हाथ उठा दिया. इस बारे में ही स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गई लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को भी सूचित भी किया गया. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है.
थप्पड़ कांड के बाद बिगड़े माहौल को शांत करवाने में स्कूल प्रबंधन पूरी तरह जुट गया. मामले को दबाने के प्रयासों के बीच यह खबर क्षेत्र में फैल गई. स्कूल की साख को बचाने के लिए दोनों पक्षों में सुलह करवाने की कवायद लगातार चलती रही. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती स्कूल प्रबंधन ने मामला शांत करवा लिया था. हालांकि किसी छात्र द्वारा शिक्षक को थप्पड़ जड़ने का हमीरपुर जिला में यह पहला मामला है. वहीं, छात्र भी उदंड स्वभाव का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र मोबाइल लेकर स्कूल पहुंच गया. वोकेशनल विषय के शिक्षक (vocational subject teacher) ने छात्र को मोबाइल स्कूल लेकर आने पर आपत्ति जताते हुए डांट दिया. इसके बाद छात्र घर से अपने परिजनों को लेकर स्कूल पहुंच गया. बताया जा रहा है कि इसी बीच इस छात्र ने वोकेशनल विषय के शिक्षक पर हाथ उठा दिया. छात्र द्वारा शिक्षक पर हाथ उठाने के बाद माहौल पूरी तरह गंभीर हो गया.