हमीरपुर: जिला हमीरपुर में 27वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन हुआ. सम्मेलन के समापन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने अध्यक्षता की है. सम्मेलन में 92 स्कूलों के लगभग 420 बच्चों ने भाग लिया.
विज्ञान सम्मेलन में जंदडू स्कूल के विशाल का प्लास्टिक मुक्ति धाम सर्वश्रेष्ठ और स्टेट के लिए चुना गया है जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भियाड़ की ईशा द्वितीय और पीपीएस बणी के हर्ष का मॉडल तृतीय रहा. स्किट प्रतियोगिता में मैग्नेट स्कूल प्रथम, जीएसएस महल द्वितीय और सुपर मैग्नेट स्कूल तृतीय रहा.