हमीरपुर:भारत को आज आजाद (Indian Independence Day) हुए 75 वर्ष हो गए हैं और पूरा देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. 75 सालों (Achievements 75) के इस सफर में भारत ने कई बड़े मुकाम हालिस किए हैं. आजादी के इस अमृत महोत्सव का उत्साह देश के उन खिलाड़ियों के बगैर अधूरा (Achievements75) है जिन्होंने खेल के मैदानों में दुनियाभर के खिलाड़ियों को पस्त किया है. हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पहाड़ी राज्य ने भी भारत को कई ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जो आज देश-दुनियां में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. हाल ही में हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमाचल के हमीरपुर जिले के विकास ठाकुर ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीता.
फावड़े से शुरू हुआ था सफर: विकास ठाकुर की वेटलिफ्टर (Weightlifter Vikas Thakur) बनने की कहानी काफी रोचक है. दो साल की उम्र में फावड़े से रेत उठाने से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स में सैंकड़ों किलोग्राम वजन उठाकर कर देश के लिए लगातार तीसरा पदक लाने वाले वेटलिफटर विकास ठाकुर का सफर अपने आप में प्रेरक रहा है. दो साल की उम्र में विकास की इस प्रतिभा को घर के नजदीक स्थित सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने पहचान लिया था. यह नब्बे के दशक की बात जब विकास ठाकुर की उम्र महज दो साल की थी. विकास के पिता बृज ठाकुर ने घर का निर्माण कार्य लगाया हुआ था. उनके घर के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर तैनात थे.
डॉक्टर ने विकास को रेत के ढेर के पास खेलते हुए देखा. विकास एक फावड़े को पकड़ कर रेत को इकट्ठा कर रहे थे. दो साल के बच्चे को इतना वजन उठाता देख कर डाक्टर हैरत में पकड़ गए. डाक्टर रवि ने तुरंत विकास के पिता बृज ठाकुर से कहा कि ये बच्चा साधारण नहीं हैं. जिस उम्र में बच्चे सही ढ़ग से चल नहीं पाते विकास एक वजनी फावड़ा उठाकर रेत इकट्ठा कर रहा था. पिता बृज ठाकुर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में इस प्रेरणादायक घटना का जिक्र भी किया. बृज ठाकुर बताते हैं कि डॉक्टर रवि ने दो साल की उम्र के विकास की त्वचा की जांचा की थी और ये बताया था कि विकास की त्वचा आम बच्चों से कहीं अधिक मोटी है.
दो साल की उम्र में विकास ने पालने में पांव दिखाने वाली कहावत को सार्थक करने की ओर कदम बढ़ा दिए थे. यही वजह रही कि लुधियाना में जिस सरकारी स्पोटर्स क्लब में 14 साल की उम्र में बच्चों को खेल गतिविधियों को निखारने का मौका मिलता था, वहां पर विकास सात साल की उम्र में वजन उठाने लग पड़े थे. नौ साल की उम्र में लुधियान में प्रैक्टिस करते हुए विकास स्कूली खेलों के बूते स्टेट चैंपियन बन गए थे. वह लगातार 20 वर्षों से वेटलिफटिंग कर रहे हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार जीता पदक: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने इस दफा कॉमनवेल्थ गेम्स में 96 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास (Vikas Thakur Won Silver in CWG) रचा है. विकास ने लगातार तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल अपने नाम किया है. वह इससे पहले 2014 में 85 किलो वर्ग में सिल्वर और 2018 में 94 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके हैं. विकास ठाकुर भारतीय वायु सेना में सेवारत हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में देश के लिए हिमाचल के किसी खिलाड़ी का यह पहला मेडल है. वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों के 96 किलोग्राम भारव वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है.