हमीरपुर:भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ (meeting of BJP Training Cell) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हमीरपुर सर्किट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें पूरे प्रदेश भर के 18 भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सदस्यों के अलावा 74 मंडलों के संयोजक, 17 जिलों के जिला संयोजकों ने हिस्सा लिया है. प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश संयोजक प्रिंयदत शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित, भाजपा प्रदेश सचिव तिलक राज, बिहारी लाल मौजूद रहे.
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के दौरान आए हुए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के मदेनजर सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ सरकार की नीतियों केा जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी टिप्स दिए गए. इस अवसर पर प्रदेश संयोजक प्रिंयदत शर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के तहत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का (BJP Training Cell meeting in Hamirpur) आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है.