हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की हमीरपुर में बैठक, मिशन रिपीट पर भाजपा नेताओं का मंथन - हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा द्वारा प्रदेशभर में बैठकें का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हमीरपुर सर्किट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई.

meeting of BJP Training Cell
भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की हमीरपुर में बैठक

By

Published : Apr 13, 2022, 4:09 PM IST

हमीरपुर:भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ (meeting of BJP Training Cell) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हमीरपुर सर्किट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें पूरे प्रदेश भर के 18 भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सदस्यों के अलावा 74 मंडलों के संयोजक, 17 जिलों के जिला संयोजकों ने हिस्सा लिया है. प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश संयोजक प्रिंयदत शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित, भाजपा प्रदेश सचिव तिलक राज, बिहारी लाल मौजूद रहे.

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के दौरान आए हुए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनावों के मदेनजर सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ सरकार की नीतियों केा जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी टिप्स दिए गए. इस अवसर पर प्रदेश संयोजक प्रिंयदत शर्मा ने कहा कि भाजपा पार्टी के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के तहत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का (BJP Training Cell meeting in Hamirpur) आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से आए हुए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है.

उन्होंने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई तो आगामी दिनों के लिए भी रूपरेखा तैयार की गई है. प्रिंयदत शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार रिपीट होगी और निश्चत रूप से फिर से सरकार (State Working Committee meeting of BJP) बनेगी. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बने हुए मिथक को तोड़ कर दोबारा से भाजपा की सरकार सत्तासीन होगी.

गौरतलब है कि चुनावी साल में राजनीतिक दलों ने गतिविधियों को तेज कर दिया (himachal pradesh assembly election 2022) है, ताकि कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया जा सके. इस कड़ी में ही भाजपा ने भी विभिन्न विभागों के बाद के शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details