हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिलाओं के साथ हिंसा को घरेलू समस्या न समझें पुलिस, गंभीरता से लिए जाएं इस तरह के मामले - हमाीरपुर में डेजी ठाकुर

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने दुष्कर्म के मामलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही हिंसा को घरेलू समस्या न समझे.

डेजी ठाकुर, राज्य महिला आयोग अध्यक्षा

By

Published : Sep 21, 2019, 9:05 AM IST

हमीरपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने हमीरपुर में जागरूकता शिविर के दौरान महिलाओं से बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से उत्पीड़न के मामले बढ़े नहीं, बल्कि रिपोर्टिंग बढ़ी है.

वीडियो

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को ये विश्वास है कि अगर वो बाहर निकल कर शिकायत करेंगी तो उनकी समस्या का समाधान होगा. वहीं, महिला थानों में समस्या के समाधान न होने के पर कहा कि ऐसा नहीं है कि महिला थाना अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन कुछ मामलों में ऐसा लगता है कि केस की गंभीरता को समझा नहीं जा रहा है.

डेजी ठाकुर ने कहा कि हिंसा को घरेलू समस्या न समझा जाए, अगर किसी महिला का शारीरिक उत्पीड़न हो रहा है तो उसे गंभीरता से लिया जाए साथ ही हिंसा के मामलों में पुलिस को कार्रवाई करते हुए समाधान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि कई मामलों में आयोग ने संज्ञान भी लिया है, अगर कोई शिकायत सामने आती है तो हस्तक्षेप कर संबंधित जिला एसपी से भी इस बारे में बात की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details