हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर के खेल परिसर में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंचने पर आल इंडिया बैडमिंटन संघ के सह सचिव राजिंदर शर्मा व जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुशील सोनी ने उनका स्वागत किया. इस अवसर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके जिला के पूर्व खिलाड़ी व कोचों को भी सम्मानित किया गया.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेंद्र शर्मा के प्रयासों से यह संभव हो पाया है. उन्होंने बैडमिंटन संघ को बधाई दी और कहा कि खेलों के माध्यम से युवा नशे से दूर रह सकते हैं और आज के दौर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने विभिन्न कदम उठाए हैं. उन्होंने प्रतिभागियों से खेल में अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन देने की बात कही.
NIT हमीरपुर में स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, 140 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (National Institute of Technology Hamirpur, एनआईटी) में एक से तीन नवंबर तक आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. प्रतियोगिता में करीब 140 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी अपने-अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया.
NIT हमीरपुर
Last Updated : Nov 1, 2021, 6:03 PM IST