हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव का समापन, अंतिम संध्या वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की शिरकत - himachal news

सुजानपुर टिहरा में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की है.

State level holi festival closing ceremony hamirpur
राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव समापन समारोह हमीरपुर

By

Published : Mar 10, 2020, 11:30 PM IST

हमीरपुर: वन मंत्री गोविंद सिंह ने मंगलवार को सुजानपुर टिहरा में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की. उन्होंने शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में भाग लिया.

मुरली-मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना कर होली खेली और टमक बजाकर मेले के विधिवत समापन का संदेश दिया. इसके बाद उन्होंने मेला आयोजन स्थल पर लगाई गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. उन्होंने वहां प्रदर्शित सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के दंगल में पहुंच कर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया.

वीडियो रिपोर्ट

गोविंद सिंह ठाकुर ने विजेताओं को गुर्ज व पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित भी किया. वन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि होली का त्योहार उल्लास व उमंग का पर्व है. पूरे देश में होली हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाई जाती है. देवभूमि हिमाचल में भी इसके विविध रंग बिखरे हुए हैं जिनमें से हमीरपुर जिला में स्थित राजा संसार चंद के इस ऐतिहासिक नगर सुजानपुर के विख्यात राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव की एक अलग ही पहचान है.

गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश अपने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही लोक जीवन, लोक संस्कृति एवं परंपराओं के लिए सुविख्यात है. उन्होंने कहा कि सुजानपुर का होली उत्सव महाराजा संसार चंद की कलात्मक योग्यता, व्यापक दृष्टिकोण व राजा-प्रजा के मधुर संबंधों का अनूठा उदाहरण है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में नहीं दिखा कोरोना वायरस का खौफ! लोगों ने जमकर मनाई होली

ABOUT THE AUTHOR

...view details