हमीरपुर: ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंताओं (Graduate Junior Engineer) की मांगों को लेकर राज्य विद्युत बोर्ड ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंता संघ (State Electricity Board Graduate Junior Engineer Association) की महत्वपूर्ण बैठक हमीरपुर में आयोजित हुई. राज्य कार्यकारिणी की बैठक (state executive meeting) की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ई. दीपक चौहान ने की. इसमें सभी जिलों के ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया और लंबे समय से लंबित मांगों पर चर्चा की गई.
संघ की प्रमुख मांग ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंता (Graduate Junior Engineer) का पदोन्नति कोटा पांच फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने पर जोर दिया गया. इस दौरान संघ के महासचिव ई. अनिल चैहान ने बताया कि संघ पिछले चार वर्षों से लगातार बोर्ड मैनेजमेंट व सरकार के सामने इस मांग को रख रहा है. आरएंडपी रूल्स में संशोधन विद्युत बोर्ड में कार्यरत कनिष्ठ अभियंताओं की संख्या के अनुसार बराबर की मांग की गई है. महासचिव ने कहा कि अईपीएच व पीडब्लयूडी में 2014 में भर्ती ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंताओं को पदोन्नत कर दिया गया है, जबकि विद्युत बोर्ड में 2011 से कार्यरत ग्रेजुएट कनिष्ठ अभियंत पदोन्नत नहीं हुए हैं.
विद्युत बोर्ड में आईटी और ईसीई के अभियंताओं को इलेक्ट्रिकल अभियंताओं से अलग श्रेणी में रखा जाए. आईटी और ईसीई के अभियंताओं को फील्ड में इलेक्ट्रिकल की पोस्ट पर तैनानी ना दी जाए साथ ही फील्ड स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि आज भी हमारे फील्ड कर्मचारी पैदल ही लोगों की विद्युत शिकायतें ठीक करने जाते हैं. उपभोक्ताओं को कुशल सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सभी फील्ड कर्मचारियों को वाहन भत्ता दिया जाए, जिससे की विद्युत बोर्ड की शिकायत निवारण कार्यशैली में तेजी आएगी.