हमीरपुर :नूरपुर में डिपो संचालकों से रंग-रोगन करने के लिए पैसे की उगाही करने और बाद में डिपो संचालकों को डराने-धमकाने के खिलाफ प्रदेश डिपो संचालक संघ (State Depot Operators Association) ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. डिपो संचालकों (depot operators) का आरोप है कि सरकार को तथ्यों सहित जानकारी देने के बाद भी सरकार ने इस मामले में केवल विभागीय जांच करवाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है. गुस्साए हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हमीरपुर के गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur) पर धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा विधानसभा का घेराव - himachal latest news hindi
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश डिपो संचालक संघ ने (State Depot Operators Association) हमीरपुर के गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur) पर धरना दिया और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह मजबूरन विधानसभा का घेराव करेंगे.
प्रदेश डिपो संचालक संघ
डिपो संचालकों की मांग है कि उनके कमीशन को कई सालों से प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाया नहीं गया है, जिसे बढ़ाया जाए और सरकार डिपो संचालकों (depot operators) के लिए कोई स्थाई नीति बनाए. डिपो संचालकों का कहना है कि प्रदेश के डिपो संचालकों ने कोरोना के समय लोगों की सेवा को सर्वोपरी मानकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली.
ये भी पढ़ें :नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शिमला: टिकेंद्र पंवर
Last Updated : Nov 22, 2021, 4:59 PM IST