हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक समिति का राज्य स्तरीय सम्मेलन हमीरपुर में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने की. सम्मेलन में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग और स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस सम्मेलन में डिपो संचालकों की समस्याओं और मांगों पर विशेष तौर पर चर्चा की गई. अशोक कवि ने इस दौरान डिपो संचालकों की समस्याओं और मांगों को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के समक्ष रखा.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि समिति के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं और मांगों को सम्मेलन के दौरान विस्तार से रखा है. इन मांगों को वह पहले भी बता चुके हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मांगों को रखा जाएगा और जल्द से जल्द प्रदेश के डिपो संचालकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.