हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 730 के तहत भाषा अध्यापक के 155 पदों का अंतिम नतीजा जारी कर दिया है. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को जिला भी आबंटित कर दिया गया है.
कर्मचारी चयन आयोग ने भाषा अध्यापक का नतीजा किया जारी, जिले भी अलॉट
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 730 के तहत भाषा अध्यापक के 155 पदों का अंतिम नतीजा जारी कर दिया है.28 जुलाई 2019 को आयोजित छंटनी परीक्षा के आधार पर 554 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया गया था.
बता दें कि आयोग ने पोस्ट कोड 730 के तहत प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भाषा अध्यापकों के 155 पद भरने के लिए मार्च 2019 में आवेदन मांगे थे. आयोग ने 28 जुलाई को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. इसके बाद 17 सितंबर से 21 सितंबर तक पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा हुई थी. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि मेरिट में रहे 154 सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है गई है. परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://www.hpsssb.hp.gov.in पर देख सकते हैं.
अनुसूचित जाति के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी कोटे का एक पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के चलते खाली रह गया है.