हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) व पीजी डिप्लोमा योग में रिक्त सीटों को भरने के लिए 27 अक्टूबर से स्पॉट काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है. पात्र विद्यार्थियों को उपरोक्त विषयों में दाखिला लेने के लिए तकनीकी विवि के दड़ूही परिसर में व्यक्तिगत रूप में आना होगा.
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि जो अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग के किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे या किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे. उन सभी अभ्यर्थियों को संबंधित संस्थानों में उपरोक्त निर्धारित तिथि और समय के अनुसार अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपियों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा.
इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया था और आवेदन फीस नहीं भरी थी, उन्हें 1550 रुपए फीस भी जमा करवानी होगी. इसके अतिरिक्त अगर किसी अभ्यर्थी को सीट प्राप्त होती है, तो उन्हें विश्वविद्यालय के सभी शुल्क उसी समय देकर सीट पक्की करवानी होगी. स्पॉट काउंसलिंग में भाग लेने से पूर्व सभी अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय प्रवेश विवरण पुस्तिका के अध्याय-2 को अच्छी तरह पढ़ लें, जो कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. स्पॉट काउंसलिंग में भी सीटों का आवंटन शैक्षणिक योग्यता में अंको की वरीयता के आधार पर ही होगा.