हमीरपुर:जिला के स्कूलों में छोटे और बड़े मैदान विकसित किए जाएंगे. इसके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर ने कवायद शुरू कर दी है. खेल मैदानों को विकसित करने के लिए खेल विभाग हमीरपुर ने निदेशालय को प्रपोजल भेज दिया है.
इस प्रपोजल में 10 छोटे और पांच पड़े मैदान विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई है. इससे स्कूलों में खेल मैदानों की कमी पूरी होगी और विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों के लिए तैयारी करने का मंच भी मिलेगा. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर खेल विभाग ने औपचारिकताएं भी पूरी कर ली है.
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर ने बताया कि माइनर और मेजर बजट के तहत जिला में 15 मैदान स्कूलों में विकसित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि माइनर बजट में 14 लाख और मेजर बजट में 24 लाख रुपये खर्च होंगे.