हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बजट 2020-21: बजट पेश होने से पहले लोगों ने जयराम के पिटारे से लगाई ये उम्मीदें

6 मार्च को जयराम सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करने जा रही है, लेकिन बजट पेश होने से पहले प्रदेश के किसानों, युवाओं सहित अन्य वर्गों के लोगों ने जयराम सरकार से कई उम्मीदें लगाई हैं.

special story on budget
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 3, 2020, 7:11 PM IST

हमीरपुर:जयराम सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा बजट 6 मार्च को पेश करने जा रही है. जिसको लेकर जिला हमीरपुर के लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से खासी उम्मीद लगाए बैठे हैं. etv भारत के संवाददाता ने बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करके उनकी प्रतिक्रिया ली.

किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया गया है, लेकिन धरातल पर इन योजनाओं का किसानों को बहुत कम लाभ मिल रहा है. ऐसे में उन्होंने सरकार से कृषि संबंधित बीज, खाद सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने की आस लगाए बैठे हैं.

वीडियो

महिलाओं का कहना है कि बजट में महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, क्योंकि प्रदेश में महिलाओं पर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, छात्रों का कहना है कि सरकार को इस बजट में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने चाहिये , ताकि युवाओं द्वारा की गई पढ़ाई काम आ सके.

इसके अलावा लोगों ने उम्मीद लगाई है कि इस बजट में सरकार को नशे के खिलाफ उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि नशे में पड़ रही युवा पीढ़ी को बचाया जा सके. साथ ही लोगों का कहना है कि पेंशनरों की पेंशन में समय दर बढ़ोतरी होनी चाहिए और सरकार द्वारा असहाय लोगों की मदद की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर: 8071 विद्यार्थी देंगे 10वीं और जमा दो की वार्षिक परिक्षाएं, 114 परिक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details