हमीरपुरः उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष के मौके पर 31 दिसंबर को विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के गायक भी बाबा बालक नाथ की महीमा का गुणगान करेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए महंत राजिंद्र गिरी ने बताया कि नए साल के मौके पर बाबा बालक नाथ के दरबार में विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बाताय कि इस मौके पर धार्मिक गायन के लिए विशेष तौर पर प्रदेश गायिका बंदना धीमान, गायक रवि चौधरी, विजय रत्न, अरूण भारद्वाज और दिनेश चंदेल को आमंत्रित किया गया है.