हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नव वर्ष के मौके पर बाबा बालक नाथ के दरबार में होगी विशाल चौकी, प्रदेश के गायक करेंग गुणगान - बाबा बालक नाथ के दरबार में होगी विशाल चौकी

सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष के मौके पर 31 दिसंबर को विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के गायक भी बाबा बालक नाथ की महीमा का गुणगान करेंगे.

program organized Baba Balak Nath shrine
program organized Baba Balak Nath shrine

By

Published : Dec 22, 2019, 3:49 PM IST

हमीरपुरः उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में नव वर्ष के मौके पर 31 दिसंबर को विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर प्रदेश के गायक भी बाबा बालक नाथ की महीमा का गुणगान करेंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए महंत राजिंद्र गिरी ने बताया कि नए साल के मौके पर बाबा बालक नाथ के दरबार में विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बाताय कि इस मौके पर धार्मिक गायन के लिए विशेष तौर पर प्रदेश गायिका बंदना धीमान, गायक रवि चौधरी, विजय रत्न, अरूण भारद्वाज और दिनेश चंदेल को आमंत्रित किया गया है.

महंत ने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31दिसंबर को जाने-माने कालाकरों की ओर से बाबा बालकनाथ का गुणागान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विशाल चौकी का आयोजन शाम 4 बजे से शुरू किया जाएगा और इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- विस उपाध्यक्ष पर कांग्रेस नेता ने बोला हमला, परिवार को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details