हमीरपुर: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेमकुमार धूमल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजनीति में अपने चिर प्रतिद्वंदी वीरभद्र के साथ बताई हुई यादें साझा की. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कमी पूरी नहीं हो पाएगी.
पुरानी यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने तो वह जाखू मंदिर गए. वहां वे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर पर ठहरे. इसके बाद वीरभद्र सिंह उनसे मिलने ओक ओवर में आए. धूमल ने कहा कि उन्हें वीरभद्र सिंह के सामने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से हिचकिचाहट हो रही थी. लेकिन, वीरभद्र सिंह ने उन्हें पकड़कर कुर्सी पर बिठाया और कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी की अपनी अलग गरिमा होती है. वीरभद्र सिंह शालीन व्यक्तित्व के मालिक थे, वे अपने संबोधन से पहले सभी को पूरा सम्मान देते थे.