हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

गलत जानकारी पर SP हमीरपुर ने दी सफाई, कोरोना मामले मिलने की FB पोस्ट हटाई

By

Published : May 12, 2020, 9:45 AM IST

Updated : May 12, 2020, 10:06 AM IST

जिला में कोरोना के तीन नए मामले मिलने की खबर मात्र अफवाह निकली. जिला प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस हमीरपुर ने भी अपने फेसबुक पेज पर इसे अपलोड किया था जिसे बाद में हटा दिया गया है.

SP Hamirpur
एसपी हमीरपुर,

हमीरपुर:जिला में कोरोना के तीन नए मामले मिलने की खबर मात्र अफवाह निकली. जिला प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस हमीरपुर ने भी अपने फेसबुक पेज पर इसे अपलोड किया था जिसे बाद में हटा दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन की ओर से ये बताया गया था कि हमीरपुर के गलोड़ में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें दो बच्चे और एक महिला भी शामिल है. इस जानकारी को पुलिस ने भी अपने फेसबुक पेज पर साझा किया था, लेकि अब इस जानकारी को हटा दिया गया है. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

जिला प्रशासन से मिली गलत सूचना की वजह से हमीरपुर में तीन नए मामले मिलने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया था.

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना को हटा दिया गया है. यह जानकारी उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर की तरफ से मिली सूचना के आधार पर साझा की गई थी, लेकिन अभी तक तीनों कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म नहीं हुए हैं. जिस वजह से जानकारी को हटा लिया गया है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में नहीं आये कोरोना के नए मामले, जिला प्रशासन की गलती से मचा हड़कंप

Last Updated : May 12, 2020, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details