हमीरपुर:जिला हमीरपुर के नादौन में बेटे ने चिट्टे के लिए मां के आठ लाख की कीमत के जेवरों (Jewellery Theft in Hamirpur) को चुराकर फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख (Son stole mothers Jewellery Hamirpur) दिया. फाइनेंस कंपनी से मिले लाखों के लोन को युवा ने चंद दिनों में ही नशे में उड़ा दिया. चोरी का पर्दाफाश होने के बाद यह चैंकाने वाला खुलासा हुआ हैं. बेटे ने इस हरकत का पता चलने पर मां पुलिस में केस दर्ज करवाने से पीछे हट गई. बेटे पर चोरी का इल्जाम न लगे इसलिए मां ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी.
मां ने नहीं दर्ज कराई शिकायत: एजुकेशन हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिले में नशे के लिए युवाओं के यह कदम समाज के लिए खतरे की घंटी हैं. मां ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज नहीं करवाई. जिस वजह से पुलिस फाइनेंस कंपनी से लाखों के इन आभूषणों को वापस नहीं दिलवा पाई है. जिला में नशे की जरूरत के लिए घर में जेवरो की चोरी के साथ ही कीमती सामान को बेचने में नशे में संलिप्त युवा गुरेज नहीं कर रहे है.